Menu
blogid : 6000 postid : 801657

ज्योतिष, ग्रह एवं उपचार

वेद विज्ञान
वेद विज्ञान
  • 497 Posts
  • 662 Comments
ज्योतिष, ग्रह एवं उपचार
एनासिन भी दर्द निवारक (Pain Killer) है, ब्रूफेन भी दर्द निवारक है तथा सोडियम सल्फेट भी दर्द निवारक है.
तो फिर प्रत्येक दर्द में प्रत्येक उपरोक्त दवा क्यों नहीं दी जाती है?
जी हाँ,
मोती चन्द्रमा का प्रतिनिधि ग्रह है. किन्तु चन्द्रमा की प्रत्येक अवस्था में मोती प्रभावी नहीं हो सकता।
चन्द्रमा की विविध अवस्थाओं के अनुसार गजमुक्ता, सर्पमुक्ता, सीपमोती आदि का धारण करना ही प्रभावी हो सकता है.
यदि मंगल के कारण चन्द्रमा लग्न में अशुभ है तो मात्र मोती प्रभावी नहीं हो सकता है बल्कि इसके साथ तितिरिया भी धारण करना पडेगा। यदि दूसरे भाव में मंगल के कारण चन्द्रमा अशुभ हो तो वज्रमुक्ता के साथ विशाखफेन धारण करना ही पडेगा।
इसी प्रकार यदि लग्नस्थ चन्द्रमा के कारण किसी का मानसिक विकाश अवरुद्ध हो तो उसे वैजयन्ती एवं रजत भस्म के साथ सोथवाह लेना ही पडेगा।
पण्डित आर के राय
Mail- khojiduniya@gmail.com

सम्बंधित विशेष विवरण के लिये फेसबुक पर देख सकते है. लिंक निम्न प्रकार है —
facebook.com/vedvigyan

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply