Menu
blogid : 6000 postid : 825813

रक्तचाप एवं मधुमेह की औषधि

वेद विज्ञान
वेद विज्ञान
  • 497 Posts
  • 662 Comments
रक्तचाप एवं मधुमेह की औषधि===
मुसैला चूर्ण 1 तोला
गर्भमुंडी का रस 1 तोला
अरणी स्याह 1 तोला
धरुसा एवं निहोर एक एक तोला
हिंगुलोत्थ भस्म एक तोला
20 किलो अर्जुन की छाल, 10 किलो सिहोर की छाल एवं 5 किलो शहतूत की छाल लगातार एक सप्ताह तक परस्पर मिलाकर 40 किलो पानी में बड़े ताम्बे के बर्तन में तब तक हलकी आँच पर पकायें जब तक पानी सूख न जाय. इसे उतारकर ठण्डा करें। तथा इसे अच्छी तरह निचोड़ें। लगभग एक पाव रस निकल आयेगा।
इस रस में ऊपर कथित चूर्ण आदि औषधियों को मिलाकर खूब घोंटें। उसके बाद उसकी 2-2 रत्ती की गोलियाँ बना लें.
रक्तचाप में-
उपर्युक्त 60 गोलियों में ===
वज्रभस्म, कार्णव भस्म, तार्क्ष्य भस्म, स्वर्ण भस्म, प्रवाल भस्म तथा नीरद भस्म आधा आधा तोला मिलाकर अच्छी तरह खरल आदि में पीस लें. तथा 2-२ रत्ती प्रतिदिन भोजनोपरान्त लें
===बच्चे इसका सेवन न करें।
मधुमेह की अवस्था में—-
अरण्डी के एक किलो तेल में उपर्युक्त 60 गोलियाँ पीस कर मिला लें. उसे हल्का भाप निकलने तक गर्म करें।
करेला, गुड़मार, जामुन तथा काली नीम के बीज आधे आधे तोला इसमें मिलाएं। उसके बाद उसमें यशद भस्म एक तोला, माणिक्यभस्म आधा तोला एवं निरुद्ध गूगल एक तोला मिलाकर अच्छी तरह कूट पीस कर मिला लें.
भोजनोपरान्त एक एक रत्ती लें.
यद्यपि इसका वर्णन योग रत्नाकर की प्राचीन पाण्डुलिपि में उपलब्ध है. किन्तु भिषगाचार्य एवं दैवज्ञ महानुभाव इसका अर्थ अपनी सुविधा के अनुसार लगाकर अशुद्ध औषधियों का प्रयोग करते है जो निष्फल होती जा रही है. यहाँ तक कि इस पाण्डुलिपि का अपनी सुविधा के अनुसार तोड़मरोड़ कर प्रकाशित भी कर दिया गया है.
महत्वपूर्ण आयुर्वेदिक औषधियों एवं अन्य ज्योतिषीय विवरणों के लिये आप फेसबुक पर मेरे अन्य लेखो में भी देख सकते है.
लिंक-
facebook.com/vedvigyan
पण्डित आर के राय
Email- khojiduniya@gmail.com

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply